झारखंड, चतरा। बिना किसी खर्च के CHD पीड़ित मरीजों के दिल को मिलेगा नया जिंदगी। उपरोक्त के मद्देनजर आज सिविल सर्जन चतरा कार्यालय से सिविल सर्जन दिनेश कुमार द्वारा रिबन काटकर जन्मजात हृदय रोग जांच टीम को रवाना किया गया। उसे दौरान मौके पर सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सदर अस्पताल, जिला परियोजना प्रबंधक, एमओआईसी इटखोरी, आरबीएसके डॉक्टर समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वहीं श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की स्क्रीनिंग टीम से गौरव दत्ता (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर) और उनके साथ निरंजन, बाला साई, राधिका, रंजिता, प्रतिमा, ट्विंकल, अंजू, राखी एवं छोटू आदि सभी मिलकर अपने-अपने कार्यों में मुस्तैद रहेंगे। सिविल सर्जन दिनेश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम गरीब परिवारों के बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के सहयोग से बच्चों के हृदय रोग की जांच और उपचार को गति मिलेगी।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना ने कहा कि जांच कि यह टीम आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित कर अधिकतम बच्चों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाएगी। जांच टीम की सफलता एवं तत्परता को देखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा ने इसे स्कूलों में भी लागू करने की बात कही, ताकि 15 वर्ष तक के बच्चों की समय पर जांच हो सके।
श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि अस्पताल अब तक 35,000 से अधिक बच्चों का निःशुल्क इलाज कर चुका है। हमारा प्रयास रहेगा की चतरा जिले को विशेष ध्यान में रखते हुए जन्मजात हृदय रोग (CHD) से पीड़ित बच्चों की स्क्रीनिंग और उपचार में तेजी लाई जाएगी।