महिलाओं के सर्वांगीण सशक्तिकरण को समर्पित है अभियान
अलीगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चलाए गए सेवा पखवाड़ा और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए गए।
बुधवार कों अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंडल संयोजक सुरजीत सिंह, शिवम गुप्ता, विकास गुप्ता द्वारा फीता काटकर फल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर पहुंचक गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए गए। संयोजक ने कहा कि यह अभियान मातृ स्वास्थ्य, पोषण और महिलाओं के सर्वांगीण सशक्तिकरण को समर्पित है।
नारी के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण से ही परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति संभव है। इस अभियान के माध्यम से माताओं और बहनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ, पोषण संबंधी सहयोग तथा आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ शिवकुमार, डॉ सुरजीत सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ, डॉ विकास गुप्ता, शिवम गुप्ता, अरविंद मिश्रा, डॉ मुनेंद्र राजपूत, ज्ञान सिंह वर्मा, डॉ विकास राजपूत, धीरेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश