अलीगंज। कस्बे में मंगलवार को एआरटीओ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में कागजात व चेक किया गया। संपूर्ण दस्तावेज व फिटनेस ना होने पर चार वाहन को सीज किया गया व अन्य वाहनों पर चालान की कार्रवाई कर जुर्माना बसूला गयागौरतलब है कि अलीगंज कस्बे में अवैध रूप से सचालित ऑटो, इको, मैजिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन वाहनों का कस्बे में आवागमन के लिए बड़े स्तर पर उपयोग हो रहा है। कईं वाहनों का बीमा, फिटनस, परमिट आदि पूर्ण न होने के बाद भी यह सड़कों पर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे है।
ऐसे में वह यात्रियों को खतरे में डालते हैं। मंगलवार को एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने मय टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत प्रत्येक वाहन के दस्तावेज, फिटनेस, बीमा आदि की जांच कि गई। इसके तहत वाहन चालकों से वाहन का परमिट, रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज पूर्ण न होने पर चाय वाहन सीज किए गए साथ ही अन्य वाहनों के चालान की कार्रवाई की, इसमें तकरीबन 32 हजार रुपए जुर्माना किया।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश