चेक पाकर खिल उठे किसानों के चेहरे
अलीगंज। खेतों में हुए अग्निकांड से पीड़ित किसानों को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत अलीगंज विधायक व एसडीएम ने मुआवजा के रूप में चेक का वितरण किया।
गुरुवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय में विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौड़ ने क्षेत्र में पिछले दिनों विभिन्न कारणों से खेतों में आग लगने से नष्ट हुई गेहूं की फसल के मामले में 5 पीड़ित किसानों को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत करीब एक लाख 42 हजार रुपये धनराशि के चेक बतौर मुआवजा के रूप में प्रदान किए।
मुआवजा लेने वालों में किसान गोसलपुर निवासी महावीर सिंह पुत्र गोकरन सिंह, दहेलिया निवासी दुधावती पत्नी लक्ष्मी नारायण और मोकमपुर निवासी रामपाल पुत्र गीतम सिंह को 30-30 हजार रूपये के चेक प्रदान किए गए साथी ही नगला सामंत निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र मुंशी सिंह और रमेश सिंह पुत्र मुंशी सिंह को 26-26 हजार के चेक प्रदान किए गए।
इस मौके पर विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार किसान हितैषी है। पूर्व की सरकार में जहां किसानों को नुकसान होने के बाद भी मुआवजा नहीं मिल पाता था। आज इस सरकार में पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है।