सूर्य को दूसरे अर्घ्य के साथ छठ पूजा का समापन आज, कानपुर में उमड़ी लाखों की भीड़

– निर्जला व्रत के साथ लाखों लोगों ने दिया सूर्य को पहला अर्घ्य

सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां महानगर के विभिन्न इलाकों में छठ पूजा पर लाखों की भीड़ उमड़ कल शनिवार को खरना का समापन होने के बाद आज भगवान सूर्य देव को पहला
अर्घ्य दिया गया। जब कोई कल सोमवार को भगवान सूर्य देव को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा महापर्व का समापन हो जाएगा।
अर्घ्य देने के बाद महिलाएं जल ग्रहण करेगी। प्रथम दिन लोकी चने की सब्जी दूसरे दिन शाम को खीर पूड़ी फिर उसके बाद निर्जला व्रत धारण किया गया।
आज शहर के विभिन्न इलाकों दबौली गुजैनी बर्रा ,रतनलाल नगर ,सीटीआई गोविंद नगर कल्याणपुर , पनकी ,काकादेव और शास्त्री नगर आदि में भगवान सूर्य देव को पहला अर्घ्य
देने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी | लाखों लोग निर्जला व्रत रहने के साथ ही रात भर भजन और छठ माता की कथा सुनकर जागरण किया।
आज रविवार की सुबह से ही भारी भीड़ घाटों की ओर जाती दिखाई पड़। पद यात्रा के दौरान सूप के ऊपर एक दीया भी जलती रही। जिसे घाट पर वेदी तक पहुंचने से पहले बुझना नहीं दिया जाता। वहीं परिवार के कुछ सदस्य हाथ में गन्ना लेकर साथ-साथ चल रहे थे |
छठी मइया घाट पर 1 हजार से अधिक वेदियां बनाई गईं हैं। वहीं पनकी,अरमापुर, सचान नहर, नौबस्ता, अर्रा,गुजैनी समेट कई जगह पर भी हजारों की संख्या में वेदी बनकर तैयार है। प्रशासन ने घाटों पर अतिरिक्त जल पुलिस को तैनात कर दिया है।
इन घाटों पर ज्यादा श्रद्धालु आ जाते हैं। गंगा घाट,अटल घर और अन्य घाटों आदि जगहों पर भी भारी मात्रा में श्रद्धालु सूरज भगवान को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे। त्योहार छठ पूजा की तैयारियों को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने भी चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। साथ ही भारी भीड़ को देखते हुए यातायात में भी परिवर्तन किया गया है जो कि छठ पूजा समाप्त होने तक जारी रहेगा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी घाटों में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *