आज दिनांक 28.02.2024 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बहराइच के साइबर क्राइम थाना का वर्चुअली शुभारम्भ तथा थाना नानपरा में ATS के प्रशासनिक भवन , टाइप -3 के 32 आवासीय भवनों का वर्चुअली शिलान्यास किया गया । इस दौरान पुलिस लाइन में आयोजित इस समारोह में मा0 सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौंड़, मा0 विधायक सदर अनुपमा जयसवाल, मा0 विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, मा0 विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसके साथ-साथ लोकार्पण के समय, पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक लाइन , प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर माननीय मुख्यमंत्री के विचारों से लाभान्वित हुये ।
साइबर क्राइम थाने का लोकार्पण होने से आमजनमानस को साइबर सम्बन्धी अपराधों के निस्तारण करने में मदद मिलेगी तथा साइबर सम्बन्धी मुकदमों की विवेचना इसी थानें के माध्यम से की जायेगी ।
आवासीय भवन से पुलिस में तैनात निरीक्षक व उपनिरीक्षक को सुविधा बढ़ेगी इसके लिए 3 बी०एच०के० फ्लैट तैयार किए गए हैं जो निरीक्षक उपनिरीक्षक रैंक के अधिकारी को आवंटित किए जाएंगे जिसमें वह अपने परिवार को साथ में रखकर पूर्ण मनोयोग से अपनी ड्यूटी कर सकेगें ।
बहराइच जनपद में नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की लगभग 100 किलोमीटर की सीमा है इसके दृष्टिगत रखते हुए यहां राष्ट्रविरोधी संगठनों एवं व्यक्तियों की कार्यवाही की सतत निगरानी बरतने की आवश्यकता है जिसके फल स्वरुप ATS स्थायी प्रशासनिक भवन के निर्माण से इनकी टीम वहां पर रहकर स्थानीय पुलिस के साथ समनन्वय स्थापित कर सभी राष्ट्र विरोधी एवं समाज विरोधी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रख सकेगी।