नई 3 एमटीपीए ग्रांइडिंग युनिट रोज़गार के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर उत्पन्न कर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी
नज़दीकी जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट से प्राप्त होने वाले 15 लाख टन फ्लाय पेश को हर साल प्रसंस्कृत कर यह युनिट सर्कुलर इकोनोमी एवं स्थायित्व में योगदान देगी
श्री सीमेंट स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल स्कूल एवं अस्पताल की स्थापना हेतु 05 करोड़ का निवेश करेगी
विकासित भारत का विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में आज एटा की पहचान पावर प्लांट, श्री सीमेंट एवं जलेसर के घुंघरू घंटे से हो रही है- मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी
एटा, 21 अगस्त 2025 (सू0वि0)। उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद एटा के निगोह हसनपुर स्थित श्री सीमेंट प्लांट का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्लांट परिसर का निरीक्षण भी किया। श्री सीमेंट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) ने मुख्यमंत्री जी को प्लांट के संचालन, उत्पादन क्षमता तथा भविष्य की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि श्री सीमेंट के रूप में आज नई उपलब्धि हासिल हो रही है। इस नये निवेश को जमीनी धरातल पर उतरने के लिए एटा जनपदवासियों, श्री सीमेंट परिवार को बधाई देता हूं। जब सरकार की नीति स्पष्ट हो, नियत साफ हो, अपराध और अपराधियों पर जीरो टोलरेंस की नीति स्पष्ट हो, तो विकास के परिणाम ऐसे ही आते हैं जैसे आज एटा में देखने को मिल रहा है।
आठ वर्ष पूर्व एटा की स्थिति ठीक नहीं थी, यहां अपराधियों का बोलबाला था, गरीबों की भूमि पर माफिया काबिज हो जाते थे, गरीब की सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन आज एटा की पहचान न केवल इस प्रकार के बेहतरीन कानून व्यवस्था के माध्यम से जीरो टोलरेंस की नीति के तहत परिणाम भी हम सभी के सामने हैं। आज यहां सरकार के स्तर पर थर्मल पावर प्लांट इस बात की घोषणा करता है, जिससे कि लगभग 1500 मेगावाट का उत्पादन हो रहा है,
उसके फ्लाईऐस के बेहतरीन उपयोग के लिए श्री सीमेंट के नये प्लांट के लिए लगभग 750 करोड़ का प्लांट यहां स्थापित किया है। आप देख सकते हैं कि प्लांट एक है लेकिन इसके माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से 500 लोगों को रोजगार मिला है, तो वहीं 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से कार्य मिला है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नये रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता ही विकसित भारत की आधारशिला है, यही आत्म निर्भर भारत की आधारशिला है। पहले के समय में सीमेंट कन्ट्रोल से मिलता था, लोगों के लिए घर बनाना कठिन था, लोग चोरी छिपे सीमेंट खरीदते थे, जिससे कि गरीबी बढ़ती गई, अराजकता बढ़ती गई।
व्यापारी के साथ-साथ बेटियां असुरक्षित थीं। किन्तु आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत तीसरी अर्थव्यवस्था होने जा रहा है। जिससे भारत की अच्छी क्षवि दुनिया के सामने प्रकट होगी, भारत की इस यात्रा में प्रदेश का अहम योगदान है। पिछले आठ वर्ष में डबल इंजन की सरकार में बेहतर कार्य हो रहा है। दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और विकास पर कार्य हो रहा है, जिससे यहां निवेश बढ़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश को आज नई पहचान मिली है, उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में निवेश के लिए लोग आगे आ रहे हैं। आज 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव लाने में उत्तर प्रदेश सरकार की अहम भूमिका है, जिससे साठ लाख युवाओं को नोकरी के अवसर प्राप्त कराये जा रहे हैं।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री सीमेंट हमारे साथ हमारा पुराना सहयोगी है, जिसने बुलंदशहर के बाद एटा में प्लांट लगाया है। हमने प्लांट के लिए श्री सीमेंट को सुविधा उपलब्ध कराईं हैं। नये उद्योगों की स्थापना के उपरांत युवाओं को प्रदेश से बाहर पलायन नहीं करना होगा। हमने प्रदेश में बिना किसी भी भेदभाव के पुलिस की भर्ती की है, जो योग्य है सरकारी नौकरी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में नौकरी पाएगा।
सीएम युवा स्कीम लागू की गई, जिसके तहत अब तक 70 हजार नौजवानों को मुफ्त ऋण के माध्यम से निवेश के कार्यक्रम को नये उद्यम स्थापना की दिशा में काम कर रहे हैं। आज एटा की पहचान पावर प्लांट, श्री सीमेंट एवं जलेसर के घुंघरू घंटे से हो रही है। संगीत और कला की महफिल एटा के बिना अधूरी है। श्री सीमेंट के माध्यम से जनपद एटा में व्यवसाय के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मा0 औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति और परिवर्तन का साक्षी बना है। औद्योगिक विकास ने नया आयाम हासिल किया है। आज श्री सीमेंट के इस प्लांट के माध्यम से वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी की भव्य इमारत की आधारशिला साबित होगा। जनपद एटा के चहुंमुखी विकास की दिशा में नया अध्याय जुड़ रहा है, इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार श्रजन के अवसर प्राप्त होंगे। नये उद्योगों की स्थापना मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में की जा रही है, सभी प्रोजेक्ट धरातल पर आधार रूप ले रहे हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश को गति और पंख मिले हैं। नये उत्तर प्रदेश को ग्रोथ इंजन के रूप में नई पहचान दी है।
सदर विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि प्रदेश में योगी मॉडल के माध्यम से तेजी के साथ विकास हो रहा है। बीमारू प्रदेश आज विकसित प्रदेश बना है, मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में 01 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की दिशा में प्रदेश में काम हो रहा है। प्रदेश में विद्युत व्यवस्था बेहतर है, कानून का राज कायम है।
एच.एम. बांगुर, चेयरमैन श्री सीमेंट लिमिटेड ने कहा कि जनपद एटा प्लांट यूपी क्षेत्र की सबसे बड़ी सीमेंट ग्राइंडिंग युनिट्स में से एक है, जिसकी क्षमता 3 एमटीपीए है। युनिट को आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं हरित प्रथाओं के साथ डिज़ाइन किया गया है जो ज़िम्मेदाराना एवं स्थायी विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह युनिट नज़दीकी जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट से प्राप्त फ्लाय ऐश को प्रसंस्कृत कर दक्षता एवं स्थायित्व में नए मानक स्थापित करेगी। 40 मेगावॉट की सोलर पावर क्षमता भी स्थापित की गई है।
इस ग्राइंडिंग युनिट एवं सोलर युनिट की स्थापना के लिए कुल रु 1000 करोड़ का निवेश किया गया है। यह युनिट रोज़गार के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर उत्पन्न करेगी। क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान देगी तथा सहायक उद्योगों के विकास को भी समर्थन प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेश के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाते हुए श्री सीमेंट ने राज्य में रु 5 करोड़ के निवेश के साथ एक मेडिकल स्कूल और अस्पताल स्थापित करने की योजनाओं का भी ऐलान किया है।
इस पहल से क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। श्री सीमेंट निगोह, हसनपुर के नज़दीकी गांव में बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं शिक्षा की उपलब्धता पर भी ध्यान केन्द्रित करेगी, जिससे 2500 लोगों को लाभ होगा। ये सभी प्रयास ओद्यौगिक विकास के साथ-साथ सामुदायिक विकास पर कंपनी के फोकस को दर्शाते हैं।
श्री सीमेंट, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री नीरज अखौरी ने कहा, एटा प्लांट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश में हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह युनिट नौकरियां उत्पन्न कर, स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाकर और स्थायी विकास को बढ़ावा देकर उत्तर प्रदेश के भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रस्तावित मेडिकल स्कूल एवं अस्पताल के साथ हमने क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधयाओं को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दूरदृष्टा नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निवेश के लिए मॉडल राज्य बन गया है और हमें गर्व है कि हम इस प्रगति में साझेदार की भूमिका निभा रहे हैं।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्लांट का निरीक्षण करने के उपरांत प्लांट परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास और हरित संतुलन दोनों ही आवश्यक हैं। उद्योग तभी सफल माने जाएंगे जब वे स्थानीय विकास के साथ प्रकृति के संरक्षण में भी योगदान दें।
इस अवसर पर मा0 औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, अलीगंज विधायक श्री सत्य पाल सिंह राठौर, सदर विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी, एमएलसी श्री आशीष यादव, जिलाध्यक्ष श्री संदीप जैन, मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह, डीआईजी प्रभाकर चौधरी, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एडीएम न्यायिक रमेश मौर्य, एएसपी राज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, कॉर्पाेरेट जगत के दिग्गज श्री एच.एम. बांगुर, चेयरमैन श्री सीमेंट लिमिटेड, श्री नीरज अखौरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सीमेंट लिमिटेड, जवाहरपुर प्लांट के जीएम अजय कटियार आदि मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश