संजय त्रिपाठी/नवयुग समाचार
लखनऊ: भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव सिद्धाश्रमरत्न अजय अवस्थी ने उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। उनको शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में होने वाले संकल्प साधना शिविर में माता आदिशक्ति एवं योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिये निमंत्रण दिया।
आपको बता दें कि शक्तिचेतना जनजागरण संकल्प साधना शिविर का आयोजन योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व 10, 11, 12 अक्टूबर 2024 को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ग्राम व पोस्ट मऊ तहसील ब्योहारी जिला शहडोल मध्यप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है जिसका लक्ष्य समाज को धर्म राष्ट्र व मानवता की सेवा से जोड़ना है।