चिकोरी काश्तकारों नें अव्यवस्था, अभद्रता, घटतौली को लेकर दिया ज्ञापन

अलीगंज। अलीगंज तहसील के किसान चिकोरी काश्तकारों नें चिकोरी प्लांट ससुतिया जगदीश पर काश्तकार के साथ भारी अव्यवस्था लूट घसोट व अभद्र व्यवहार करने को लेकर नायब तहसीलदार हिमांशु पांडेय के माध्यम से उप जिलाधिकारी अलीगंज डॉक्टर विपिन कुमार मोरल को ज्ञापन दिया है

अलीगंज तहसील के किसान चिकोरी काश्तकारों नें ज्ञापन में बताया कि चिकोरी प्लांट ससुतिया, जगदीश पर करीब 110 ट्रेक्टर चिकोरी काश्तकारो के चिकोरी तुलाई और कटाई के लिये खडे है। मुरली कृष्णा चिकोरी प्रोसेसर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का मैंनेजर लाखन व वी.के द्वारा काश्तकारो को फसल का पूरा पेमेंट नही दिया जाता है। चिकोरी तुलाई पर मनमाना परसेंटेज काटा जा रहा है और कांटे पर घटतौली की जा रही है। काश्तकारो से गाली गलौज अभद्रता की जाती है और बार बार समय से पहले प्लांट बंद करने की धमकी दी जाती है एक बडी संख्या मे चिकोरी काश्तकार परेशान है और फसल खराब हो रही है और बहुत नुकसान हो रहा है जान बूझकर प्लांट बंद कर दिया जाता है काश्तकारो को अपनी फसल का दाम नही मिल पा रहा है । मौके पर पहुंचकर चिकोरी काश्तकारो की समस्या निस्तारण करते हुए प्लांट के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने वालों में राजेश कुमार, रामकिशोर, शुगर सिंह, सचिन, सुंदर सिंह, मदन पाल, शिव शंकर, राजकुमार, सतीश, अहिवरण सिंह, वीर सिंह, खुशी राम, अजीत, प्रमोद सहित अन्य काश्तकारों मौजूद रहे।

किसान चिकोरी काश्तकारों के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *