बच्चे बने राधा कृष्ण, माताएँ बनकर आईं यशोदा बेगलेस डे पर बच्चों ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

बिलासपुर,छत्तीसगढ़। शासकीय प्राथमिक शाला तारबाहर में बेगलेस डे पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। शनिवार जो कि विद्यालय में बैगलेस डे होता हैं , वहाँ सैटरडे फनडे के रूप में मनाया जाता हैं।

इसी तारतम्य में विद्यालय द्वारा जन्माष्ठमी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे राधा कृष्णा बन कर आये और उनके साथ उनकी माताएं यशोदा बनकर आईं। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चे , पालक , डीएड के शिक्षक, शाला की प्रधान पाठक , शिक्षिकायें, सफाईकर्मी, रसोइया सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को उपहार दिया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। सभी बच्चों को चॉकलेट दिया गया। कार्यक्रम में शाला की प्रधान पाठक पूजा तिवारी , शिक्षिकायें माधुरी निर्मलकर, ईश्वरी अय्यर , सफाईकर्मी राजिम खुटले, रसोईया शिखा रॉबिन्सन, अभिभावक और सभी बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *