पीएम श्री विद्यालय अलीगंज राजा का रामपुर कस्तूरवा विद्यालय में मीना मेला की रही धूम!
अलीगंज. बच्चों की प्रतिभा निखरने व उनके प्रदर्शन को लेकर अलीगंज के बीआरसी स्थति पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय राजा का रामपुर व कस्तूरवा गाँधी विद्यालय अलीगंज में मीना मेला का आयोजन किया गया गया. वही विद्यालय के वच्चों ने मीना मेला में नाटक के माध्यम से जागरूक कर प्रदर्शन किया.
बुधवार को मीना दिवस के मौके पर मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने आयोजन में जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता अलीगंज में पीएम श्री विद्यालय पहुंचे।बच्चों और अध्यापकों ने मिलकर केक काटा और मीना के जन्मदिन का जश्न मनाया।साथ ही इस दौरान बच्चों ने अपनी अपनी गतिविधि भी दिखाई।जिससे एसडीएम ने छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया।साथ ही विद्यालय में छात्राओं को पुरस्कार भी दिया गया।
अलीगंज विकास खंड के सभी विद्यालयों में मीना का जन्मदिन बहुत उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा पर चर्चा की गई और मीना के चरित्र से प्रेरणा लेने का प्रण लिया गया।विद्यालयों में मीना मंच का गठन किया गया है, जिसकी सुगमकत्री बच्चों के नामांकन उपस्थिति और नेतृत्व कौशल जैसे मुद्दों पर विद्यालय में हर शनिवार को विचार-विमर्श करती है।
मीना मंच से बालिकाओं को सशक्त और उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया जाता है और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान अलीगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर स्थित आई सी टी लेब का भी शुभारंभ एसडीएम जगमोहन गुप्ता व अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के पुत्र जितेंद्र राठौर संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका ऊषा देवी काया कल्प प्रभारी सत्यप्रताप सिंह सौरभ चौहान सुरेश मिश्रा सुधीर वर्मा, आईआरपी वेदराम सिंह,अवनीश तोमर,आकाश दीक्षित रजत धनंजय सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वही राजा का रामपुर पीएम श्री विद्यालय में मीना मेला का आयोजन किया गया.
मेले में मुख्यतः एक पेड़ माँ के नाम पेड़ उगाने के बाद काटना सड़क सुरक्षा आदि पर नाटक प्रस्तुत किये गए.इस मौके पर बच्चों के अविभावक के आलावा मंजू लता वर्मा प्रीती पाण्डेय अरवेंद्र राठौर अभिषेक तोमर शशिकांत रामसुहावन सर्वेद्र समस्त स्टाप मौजूद रहे. वही कस्तूरवा गाँधी विद्यालय में मीना मेला में वार्डन प्रमिला यदव सोनी शिखा रावत विनीता उपासना रूचि सक्सेना नीलम नरेंद्र सहित अन्य स्टाप मौजूद रहे.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश