दिया संदेशबच्चों नें “लड़का लड़की एक समान यही संकल्प यही अभियान” जैसे लगाये नारेअलीगंज के कंपोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान रैली निकाली जिसमें गली मोहल्ले घूमकर लोगों को बच्चों के नामांकन करने के प्रति जागरूक कियापीएमश्री कंपोजिट विद्यालय अलीगंज में मंगलवार को ‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ एबीएसए एच.के. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली में बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गगनभेदी नारों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया। हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा, “एक दो तीन चार, साक्षरता की जय-जयकार”, “लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभियान”, “कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार” जैसे नारों से कस्बे का माहौल शिक्षामय हो गया। रैली मोहल्ला राधा कृष्ण विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा, मैन मार्केट, गांधी मूर्ति चौराहा, माता दिन चौराहा, मोहल्ला सुमेरचंद, मोहल्ला चतुर्भुज से होती हुई वापस विद्यालय पहुंची।
इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अभिभावकों से संवाद कर बच्चों के स्कूल में नामांकन कराने की अपील की। प्रधानाध्यापिका उषा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्कूल चलो अभियान’ का प्रथम चरण संचालित किया जा रहा है। इसमें नामांकन के साथ-साथ अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। रैली में एबीएसए एच.के. सिंह, प्रधानाध्यापिका उषा चौहान सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश