अलीगंज एटा; आज जी डी इंटरनेशनल स्कूल अलीगंज में 14 नवंबर – बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जो बच्चों के अधिकारों और शिक्षा की महत्ता को दर्शाता है। यह दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें बच्चों से बहुत प्यार था।
बाल दिवस के अवसर पर, आज विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त की । साथ ही पूर्व आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के मैनेजर श्री सुल्तान सिंह यादव जी ने ने कहा, “बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।
उनकी शिक्षा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
विद्यालय के आयोजन समिति के सदस्य श्री शौर्य वर्धन सिंह ने बच्चों को शिक्षा सामग्री और खेल के सामान और चॉकलेट वितरित किए।इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका श्री मती सुधा यादव ने बच्चों को बाल दिवस की शुभ कामना देते हुए सभी को आगामी भविष्य के सचेत किया।बच्चों ने भी प्रार्थना सभा में अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में चर्चा की और अपने सपनों को साझा किया।अंत में विद्यालय के उप प्रबन्धक श्री यश कुमार तथा प्रधानाचार्य श्री त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय ने बाल दिवस की बधाई दिया तथा बाल दिवस के महत्व को याद दिलाते हुए, बच्चों को अपनी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प दिलवाया ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य एस. पी. सिंह, प्रदीप सिंह, प्रदीप सिंह तथा प्राइमरी सेक्शन की इंचार्ज श्री मती नीलम राठौर विद्यालय के सभी अध्यापक गण जैसे दीपक कुमार, विनय गुप्ता, अभय चौहान, ललित पाठक, अभयदीप, विजय बहादुर, सुमित सक्सेना, अंशू, अंजना प्रीति,ज्योति गुप्ता, विकास गुप्ता, आशीष, अभिषेक गंगवार, सिल्की, कुलदीप, वरुण शुक्ला, नीरू, माविया अरीबा, अहलम, सना, मुस्कान, प्रेरणा, कुलदीप सिंह यादव, अंकित, डॉ. रश्मी चौहान, विजय कुमार तनिषा, प्रियांशी, सोनी, शालिनी, छवी , रिया, रेशू तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित थे ।