संतकबीरनगर।बुधवार को मेहदावल क्षेत्र में पुलिस व अर्धसैनिक बल ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के कई स्थानों पर पैदल गस्त किया। लोकसभा चुनाव व पर्वो को भय मुक्त शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह व उप निरीक्षक अनिल यादव के अगुवाई में अर्धसैनिक बल ने मेहदावल थाना क्षेत्र के विसौवा चौकी के अंतर्गत कुंडवा, डंडियां आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया व एरिया डोमिनेशन का कार्यवाही की गई। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के साथ ही लोगों से भय मुक्त होकर मतदान की अपील की। साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स सीआईएसएफ की कंपनी 377 जवानों के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।