कर्नलगंज,गोंडा। तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज नगर पालिका क्षेत्र में में सफाई और जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर के विभिन्न हिस्सों में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। सर्वामाई थान स्टेशन रोड के पास मकानों और दुकानों के सामने सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है, जो दुर्गंध और असुविधा का कारण बन रहा है। भैरवनाथ मार्ग और ईदगाह रोड के किनारे कूड़ा-कचरा जमा है,जिससे नालियां बजबजा रही हैं।
नियमित सफाई का अभाव साफ दिखता है,और स्वच्छ भारत मिशन यहाँ कागजी साबित हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कस्बे में सफाई व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित है। प्रतिदिन सफाई न होने से गंदगी बढ़ रही है,जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। विभिन्न मोहल्लों में फॉगिंग मशीन से दवाओं का छिड़काव भी नियमित नहीं होता, जिससे स्थिति और गंभीर हो रही है।

धार्मिक त्योहारों और कार्यक्रमों के दौरान भी जिम्मेदार अधिकारी सफाई और नालियों की गंदगी निकासी पर ध्यान नहीं देते। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता से नगरवासी आक्रोशित हैं। शासन और जिला प्रशासन के स्वच्छता अभियान की हवा निकल रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से माँग की है कि तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएँ, नियमित सफाई और फॉगिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि कस्बे को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके। यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ, तो जनता के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है।