संतकबीरनगर । जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जिला गंगा समिति के तत्वाधान में एस0के0एन0 एकेडमी, खलीलाबाद में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष सिंह, द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया एवं स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति प्रमोद कुमार सिंह द्वारा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नदियों, घाटों एवं अपने आस-पास साफ-सफाई हेतु स्वच्छता शपथ दिलाया गया एवं अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर रामरक्षा मौर्या, एम0डी0, सुनील कुमार, को-आर्डिनेटर, पंकज कुमार, प्रधानाध्यापक, प्रियंका श्रीवास्तव, माया मौर्या, शशिबाला, पूनम चौधरी, शिवेन्द्र प्रताप, सत्यनारायण राय, रिया चौधरी आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।