loader image

ब्लॉक में आयोजित हुआ स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जनपद संत कबीर नगर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ब्लॉक हैंसर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अथिति अपर जिला जज विकास गोस्वामी रहे।

अपर जिला जज ने बताया की स्वच्छता हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण हैं। इस कारण इसका संदेश हर घर तक पहुंचाना चाहिए जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था। अगर हम सभी सिर्फ अपने आस पास सफाई रखेंगे तो इस तरह से पूरे देश में सफाई सुनिश्चित किया जा सकता है।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राम प्रताप पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री, सीडीपीओ हैंसर बाजार सत्येंद्र सिंह, सीडीपीओ बघौली वीरेंद्र कुमार तिवारी, सीडीपीओ पौली अनुज, सीडीपीओ मेहदावल गरिमा पांडेय, प्रधान सहायक राहुल श्रीवास्तव, पराविधिक स्वंय सेवक मंजू रानी शर्मा, लल्लन समेत तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा बहुएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

23:01