एसीएमओ ने क्लीनिक सीज कर किया नोटिस चस्पा
अलीगंज। अलीगंज में बाईपास अमरोली रोड स्थित अवैध रूप से संचालित अस्पताल में गलत इलाज के चलते प्रसूता और नवजात बच्चे की गलत मौत हो गई। जिस प्रकरण में अब रूप से संचालित क्लीनिक को सीज किया गया और साथ ही नोटिस चस्पा किया गया।
मुख्य चिकित्सक के निर्देशन मे बाईपास अमरोली रोड अलीगंज स्थित अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को प्रसूता व नवजात बच्चे की गलत इलाज के चलते मौत को लेकर सीज की कार्रवाई की गई। जिस दौरान एसीएमओ डॉक्टर सर्वेश कुमार और टेक्नीशियन अशोक कुमार द्वारा संचालित अवैध क्लिनिक को सीज किया गया।
बताते चलें कि थाना अलीगंज के कालिंजर निवासी 22 वर्षीय नेहा पत्नी करन सिंह के प्रसव पीड़ा के चलते परिजनों ने बाईपास अमरोली रोड अलीगंज स्थित क्लीनिक में भर्ती करवाया था। फर्जी चिकित्सकों द्वारा गलत इलाज के चलते प्रसूता महिला की मौत हो गई और बच्चा भी मृत पैदा हुआ। जिसके बाद अस्पताल संचालक और मौजूद स्टाफ मौके से फरार हो गया। जिस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अवैध क्लिनिक सीज किया और नोटिस भी चस्पा किया गया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश