घाटशिला के मउभण्डार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में आज होगा CM का आगमन; जिला प्रशासन ने लिया तैयारीयों का जायजा।

जमशेदपुर। झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री, चम्पाई सोरेन द्वारा 23 जून को घाटशिला के मउभण्डार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण व योजनाओं का शिलान्यास तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुरुडीह डैम का अवलोकन किया जाएगा।

साथ ही पावड़ा में आयोजित माझी परगना महाल के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से विधायक घाटशिला रामदास सोरेन मौजूद रहे। इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने घाटशिला के मऊभंडार स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के साथ-साथ पावड़ा में माझी परगना महाल सम्मेलन स्थल एवं बुरुडीह डैम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते हुए CM के दौरे के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई, गणमान्य व्यक्तियों एवं लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय की सुविधा, चिकित्सा सहायता, एंबुलेंस सेवा और आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। हर स्तर पर अधिकारियों को सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी तरह की लापरवाही न हो, इसकी पुनर्समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान डीएफओ ममता प्रियदर्शी, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, अपर उपायुक्त रोहित सिन्हा, निदेशक एनईपी अजय साव, एडीएम (एसओआर), डीसीएलआर, एसडीएम घाटशिला सच्चिदानंद महतो, डीटीओ धनंजय, डीपीआरओ (जनसंपर्क), बीडीओ, सीओ घाटशिला समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!