संचारी रोग- आयुष्मान भव कार्ड व टीकाकरण को दे बढ़ावा!
अलीगंज! बुधवार को सीएमओ एटा ने सीएचसी अलीगंज पर पहुँचे वहाँ पर उन्होंने आंगनवाड़ी आशाओं के साथ बैठक की। वही प्रधानमंत्री योजना के तहत आयुष्मान भवः कार्ड संचारी रोग नियंत्रण अभियान व टीकाकरण पर विशेष फोकस रहा। बुधवार को सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने जैथरा ब्लाक का कूल्हापुर व अलीगंज ब्लाक के भरापूरा गांव का भृमण भी किया वहाँ जाकर लोगों से आयुष्मान कार्ड संचारी रोग व टीकाकरण के लिए पूछतांछ की।
उन्होंने कहा कि पुरानी लिस्ट में जिन लोगों के कार्ड छूटे हैं। उन्हें पूरा करे।। कुछ केस डेंगू के निकले थे, जिन्हें कंट्रोल कर लिया गया है। कहा कि चल रहे मौसमी बुखार को देखते हुए कंट्रोल रूम बनाकर सब जगह रजिस्टर मेंटेन किया गया है।सभी जगहों पर नियमित कैंप लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फीवर के मरीजों की निगरानी रखी जाए। बराबर क्षेत्र में एंटी लार्वा छिड़काव व फागिग कराएं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील कि की मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, टायर व कूलर आदि की नियमित सफाई करें क्योंकि एकत्रित गंदे पानी में मच्छर का लार्वा उत्पन्न होता है। इस मौके पर उमेश त्रिपाठी सीएमओ एटा डॉ सतीश चंद्र नागर नोडल अधिकारी डीसीएम डॉ सर्वेश कुमार दिव्यशी भदौरिया गौरव गौरव यादव अभिषेक शुक्ला आर्यन आदि मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश