अलीगंज। अलीगंज स्थति पोस्ट आफिस में नकव लगाकर चोरी का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही अलीगंज पुलिस सीओ व डॉग स्कायट टीम पहुँची।मौके पर पहुँची पुलिस टीम व सीओ ने मामले को गम्भीरता से लेकर जाँच पड़ताल की। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज में पोस्ट आफिस में तहसील के पीछे खाली जगह पड़ी है।पोस्ट आफिस की दीवार पर चोरों ने काटकर स्ट्रांग रूम में नगदी चुरा ली।
जानकारी लोगों को जब हुई जब सुबह 9 बजे पोस्ट ऑफिस में कार्यवाहक उपड़ाकपाल पंकज चौरसिया पोस्टऑफिस में पहुँचे तो देखा जहाँ पर केश की तिजोरी रखी थी तिजोरी का कुंडा अलग था वही जिस जगह पर तिजोरी रखी थी ठीक उसी जगह की पीछे से दीवार चोरों ने काटी थी दीवार काटकर चोरों ने केश को चुरा लिया।उप डाक पाल पंकज चौरसिया ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी तहरीर में बताया गया कि जब में पोस्ट ऑफिस पर सुबह 9 बजे डियूटी पर आया तो उक्त घटना की जानकारी हुई पोस्ट ऑफिस की पीछे बाली दीवार तहसील बाली को काटकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया अभी केश की जानकारी नही है केश की जानकारी मिलान करने के बाद ही दी जायेगी
घटना स्थल पर सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर कोतवाली प्रभारी अलीगंज अरुण पवार एसएसआई रितेश ठाकुर हमराह फ़ोर्स के साथ गये वहाँ पर उन्होंने जाँच पड़ताल बारीकी से की जगह जगह कुछ पॉइंट भी देखे वही मौके पर डॉग स्कायट टीम भी आ गयी जगह जगह उस एरिया में डॉग स्कायट टीम ने सुराग लगाया।
सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने मीडिया को बताया कि घटना के बारे में सुबह सूचना मिली मौके पर जाकर देखा वही डॉग स्कायट टीम ने जाँच पड़ताल की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज किया गया वही कितना केश चोरी हुआ यह जानकारी अभिलेख देखने के बाद ही पता चलेगा। जल्द ही मामले को खुलासा किया जायेगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश