कैण्डल जलाकर किये पुष्प अर्पित, प्रदीप त्रिपाठी को बताया निडर व निष्पक्ष पत्रकार
उरई (जालौन) कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बीते 1 वर्ष से जूझ रहे एक न्यूज चैनल के जिला संवाददाता प्रदीप त्रिपाठी का शुक्रवार शाम को निधन हो गया था।
उनके निधन पर शनिवार शाम को जनपद जालौन की प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। यह श्रद्धांजलि उरई के गांधी चबूतरे पर एकत्रित हुए पत्रकारों ने दी। इस मौके पर पत्रकारों ने कैण्डल जलाकर दिवंगत पत्रकार प्रदीप त्रिपाठी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पत्रकारों ने प्रदीप त्रिपाठी को निष्पक्ष एवं निडर पत्रकार बताते हुये उसके साथ बिताये हुये पलों को याद किया।
इस दौरान क सभी मौजूद पत्रकारों की आंखें नम नजर आयीं। इस प मौके पर वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह, डिस्ट्रिक प्रेस क्लब स के जिलाध्यक्ष मनोज राजा, अजय श्रीवास्तव, अलीम सिद्धीकी, संजय गुप्ता, आविद नकवी, अनुज कौशिक, विनय गुप्ता, श्यामबिहारी शिवहरे, महेश प्रजापति, महावीर याज्ञिक, नितिन याज्ञिक, आशीष शिवहरे, ओमप्रकाश राठौर, दीपू द्विवेदी, नीरज प्रजापति, देवेन्द्र कुशवाहा, अरविन्द्र बांबी, रविन्द्र पुल्ली, मुवीन खान, राहुल अलाईपुरा, प्रदीप महतवानी, रविन्द्र गौतम, वरुण द्विवेदी,
राकेश सिंह, प्रमोद पाल, प्रमोद यादव, मयंक गुप्ता, मिथलेश कुमार, अफसर खान, अफसर सहारा, विनोद विक्रम सिंह, चन्द्रशेखर राजपूत, रजनीश तिवारी, पंकज पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, अफरोज खान, दिव्यांश पण्डित, विशाल वर्मा, वसीम भइया, अखिलेश सिंह, इरफान बाबा,सुनील शर्मा, अफसर हक, कुलदीप मिश्रा, विक्की परिहार, अरूण सेंगर, शफीकुर्रहमान कफी, मनीष राज , राजा सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण मौजूदर हे। जिन्होंने कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।