बहराइच
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौधरी मय हमराह हे0 का० अमजद अली है० का० विजय शंकर का सत्यानन्द यादव का० जयप्रकाश यादव द्वारा आज दिनांक 03.04.2024 को अभियुक्त शाहरुख पुत्र क्यूम नि० कासिमपुरा चाँदपुरा थाना को नगर बहराइच को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/2024 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 60 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। गिरफ्तारी के दौरान मा० सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशो-निर्देशो का पूर्णतया पालन किया गया। अभियुक्त को मा० न्यायालय सदर बहराइच के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।
अभियुक्त का नाम पता-
शाहरुख पुत्र क्यूम नि० कासिमपुरा चाँदपुरा थाना को० नगर बहराइच
बरामदगी
60 ग्राम स्मैक किमत ( 60.00000 रुपये)
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
1.उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौधरी
2. हे0का0 अमजद अली
3.हे0का0 विजयशंकर
4. का0 सत्यानन्द यादव
5. जयप्रकाश यादव