दिनांक- 08.10.2023
मु0अ0सं0- 273/2023 धारा 411/413/419/420/467/468/471भादवि0
विवरण- पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच प्रशांत वर्मा द्वारा पूर्व से वांछित/पुरुस्कार घोषित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महसी जय प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में व थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व0उ0नि0 रामदेव यादव, उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव, का0 दीपक कुमार द्वारा दिनांक 07.10.2023 को मु0अ0सं0 273/2023 धारा 411/413/419/420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अतीन पुत्र अल्ताफ उर्फ ढाढी नि0 अकिलापुर दा0 दशरथपुर थाना रामगाँव जनपद बहराइच उम्र करीब 28 वर्ष को मेटुकहा चौराहे के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया।
अभियुक्त को मा0 न्यायालय सदर बहराइच के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया। अभियुक्त अतीन उपरोक्त तीन माह से लगातार फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट व धारा 82 सीआर.पी.सी. (कुर्की) का आदेश दिनांक 15.09.2023 को जारी किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त वांछित अभियुक्त अतीन के विरुद्ध 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।
अभियुक्त का नाम पता-
1. अतीन पुत्र अल्ताफ उर्फ ढाढी नि0अकिलापुर दा0 दशरथपुर थाना रामगाँव जनपद बहराइच उम्र करीब 28 वर्ष
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
1. व0उ0नि0 रामदेव यादव
2. उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव
3. का0 दीपक कुमार
थाना रामगांव जनपद बहराइच