कमिश्नर एवं DIG कोल्हान तथा DIG सीआरपीएफ जिले के स्वीप गतिविधियों में हुए शामिल, मोबाइल व वाहन स्टीकर किया गया लॉन्च।

झारखंड, जमशेदपुर। कमिश्नर, कोल्हान हरि कुमार केशरी, डीआईजी, कोल्हान चौथे मनोज रतन एवं डीआईजी सीआरपीएफ पुरन सिंह ने पूर्वी सिंहभूम जिले में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत किए। समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग द्वारा कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गई।

इस दौरान 13 नवंबर 2024 को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता वोट डालने बूथों में जाएं, लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए प्रेरित किया गया। स्वीप कार्यक्रम में पड़ोसी राज्यों ओड़िशा के सुंदरगढ़, मयूरभंज, क्योंझर जिला, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, पश्चिम मेदनीपुर, झारग्राम जिला के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से तैयार किए गए मोबाइल व वाहन स्टीकर को लॉन्च किया गया।

साथ ही समाहरणालय परिसर में बनाये गए आकर्षक रंगोली एवं सेल्फी प्वाइंट में पदाधिकारियों ने तस्वीर खिंचाई। वहीं हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर तथा गुब्बारे उड़ाकर मतदान का संदेश दिया। मौके पर कमिश्नर एवं डीआईजी, कोल्हान तथा डीआईजी सीआरपीफ ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता रथ जिले के गांव, पंचायत, प्रखंड, बाजार-हाट व सुदूरवर्ती गांव सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक करेगी। मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल सह उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, डीपीएम जेएसएलपीएस सुजीत बारी समेत स्वीप कोषांग अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *