टाटा मोटर्स बाईं सिक्स कर्मी के निधन पर मुआवजा व मृतक की पत्नी को नौकरी एवं आवास की सुविधा पर बनी सहमति।

मौत पर मुआवजा : जमशेदपुर टाटा मोटर्स बाई सिक्स कर्मी टीका राम मार्डी के अकास्मिक निधन पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। यूनियन सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि टीका राम मार्डी के निधन के बाद मानवता को ध्यान में रखते हुए यूनियन, प्रबंधन, विधायक मंगल कालिंदी एवं मृतक के परिजनों की उपस्थिति में एक समझौता हुआ।

जिसके तहत मृतक की पत्नी को टाटा मोटर्स द्वारा संचालित स्कूल में योग्यता के आधार पर स्थाई नौकरी, रहने के लिए आवास तथा नियमानुसार अन्य कर्मचारियों की तरह जो मुआवजा का प्रावधान है दिया जाएगा। बताते चले की समझौता वार्ता में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, मृतक के स्वजन तथा प्रबंधन के लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

00:11