गदड़ा, जमशेदपुर। सत्यम शिवम सुंदरम (भगवान शिव) आज यानी 4 अगस्त को सावन का अंतिम और चौथा सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़, शिवमय हुआ शहर। इसी के साथ सावन का पावन महीना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बताते चले की श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हुई थी जिसकी समाप्ति रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त हो जाएगी। इस बीच चार सावन सोमवार व्रत पड़े। अंतिम या चौथा सावन सोमवार व्रत 4 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए यह दिन एक शुभ अवसर की तरह होता है।

ऐसी मान्यता है कि पूरे सावन माह में भगवान शिव का वास भूलोक में होता है और वे भक्तो पर अपनी कृपा बरसाते है। इसलिए इस पूरे माह भक्त; भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं। खासकर सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में भक्त अपनी शिव भक्ति और मनोकामना लिए शिवालय में उमड़ पड़ते हैं। जमशेदपुर के गदड़ा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय 7वीं की छात्रा ‘पूर्णिमा भारती’ ने आज सावन के अंतिम सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ से पूजन के दौरान विनम्र शिकायत की। दरअसल पूर्णिमा भारती की माता ‘केम देवी’ घुटनों की दर्द से लगभग दो वर्षों से पीड़ित है।
अपनी माता के पीड़ा को देख पूर्णिमा भारती; श्रावण मास के प्रत्येक सोमवारी को शिवालय जाकर; महादेव से माता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती रही है। अपनी माता के पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होने पर आज अंतिम सोमवारी पर पूर्णिमा भारती ने भगवान भोलेनाथ से विनम्र शिकायत करते हुए बोली की; मेरी माता को पूरी तरह से स्वस्थ कर दें ताकि मेरी मां भी आपकी पूजन कर जलाभिषेक कर सके। वहीं लगभग 35 वर्षों से सेवारत मंदिर के पुजारी पंडित उमाकांत पांडे के अच्छे पहल पर स्कूली बच्चों को आज प्रातः बेला में अंतिम सोमवारी पर पूजन करने का अवसर मिला।