जेई के साथ मारपीट दी तहरीर.

अलीगंज. अलीगंज के विद्युत उपकेंद्र देहात पर तैनात अवर अभियंता से एक बिजली संविदा कर्मी नें मारपीट कर देने का मामला सामने आया हैं. वही पीड़ित नें कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी. बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज स्थति विद्युत उपकेंद्र देहात पर तैनात अवर अभियंता श्रीकांत कुमार अलीगंज के विद्युत उपकेंद्र देहात 33/11पर सरकारी कार्य कर रहे थे तभी पूर्व में तैनात संविदा कर्मी आनंद कुमार राठौर पुत्र विपिन राठौर निवास ग्राम सरोठ जो पूर्व में सविदा पर कार्य करता था

वह अमोघ पुर भटा न विद्युत उपकेंद्र पर एस एस ओ के पद पर कार्यरत थे.कार्य में लापरवाही के चलते उच्चाधिकारियो नें संविदा समाप्त की सस्तुति कर दी थी. बुधवार को समय लगभग 1 बजे अलीगंज विद्युत उपकेंद्र देहात पर आया और कहने लगा कि मुझे इसी उपकेंद्र पर रख लो और दवाव बनाने लगा मेरे मना करने पर वह मुझे गाली गलौज करने लगा और उसने मारपीट कर दी उपकेंद्र पर तैनात कर्मियों नें मुझे बचाया मेने 112 पर डायल किया मेरे दोनों मोबाइल छीन लिए और धमकी देकर भाग गया पीड़ित अवर अभियंता नें कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी तहरीर के आधार पर कोतवाली अलीगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया वही घटना कि सूचना पर एटा जिला अवर अभियंता भी पहुँचे.उन्होंने घटना कि जानकारी ली. और कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया.
उन्होंने बताया कि अवर अभियंता नें मुझे सूचना दी मेने स्वयं आकर थाने में मिला और अभियोग दर्ज कर मेडिकल के लिए कहा.
वैभव आनंद
विद्युत अधिशासी अधिकारी
एटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *