यूपी प्रेस क्लब में शोक सभा सम्पन्न
लखनऊ। प्रसिद्ध फोटोजॉर्नलिस्ट विजय कुमार ‘पिंटू’ के निधन पर पत्रकार समुदाय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनकी याद में यूपी प्रेस क्लब, लखनऊ में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनके सभी साथी पत्रकार और चाहने वाले सम्मिलित हुए।
विजय कुमार ‘पिंटू’, जिन्हें पत्रकारिता जगत में उनकी उत्कृष्ट फोटोग्राफी और सच्ची पत्रकारिता के लिए जाना जाता था, अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके असमय निधन ने पत्रकारिता जगत को गहरे शोक में डाल दिया है।
शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी साथी पत्रकारों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल देने की अपील की।
“ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें,” इस संदेश के साथ समस्त पत्रकार समुदाय ने शोक व्यक्त किया और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत और सहारा देने की कामना की।