लोकप्रिय समाजसेवी गजाधर प्रसाद सिंह के निधन पर दाउदनगर महिला महाविद्यालय प्रांगण में शोक प्रकट किया गया।

शोक : औरंगाबाद, दाउदनगर महिला महाविद्यालय प्रांगण में सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने अपने लोकप्रिय समाजसेवी सह महिला महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष (गजाधर प्रसाद सिंह) के नहीं रहने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मौन रखा। उनके पुत्र यशलोक कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर 2024 की अपराह्न बेला में 89 कि उम्र में उन्होंने अपने निवास स्थान ग्राम चौरी में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्री को छोड़ गए।

पुत्र यशलोक जो की महिला महाविद्यालय दाउदनगर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। दाउदनगर महिला महाविद्यालय मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अटल बिहारी वाजपेयी सह वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि स्वर्गीय गजाधर प्रसाद सिंह समाज के मृदु‌भाषी, हँसमुख, मिलनसार व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।

इनके पास जो भी आता खाली हाथ लौटकर नहीं जाता। वे प्रारम्भ में कांग्रेज के नेता भी रहे। इनके निधन से हम सभी मर्माहित है। उपरोक्त मौन के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी, सत्येन्द्रकुमार, डा०, रामेश्वर प्रसाद, डा० संजय कुमार सिन्हा, एस० के० राम, डा० अर्चना सरस्वती, सविता गुप्ता, सुजित कुमार, मोहन सिंट, प्रो० राजीव नयन सिंह, विश्वमोहन प्रसाद, ललन प्रसाद, अवधेश सिंह, मो० मंजर इमाम, आशा कुमारी, सच्चिदानंद सिंह (पुर्व प्रायमि), धीरेन्द्र कुमार, शिवनारायण प्रसाद,दिनेश सिंह, सतीश कुमार, ब्रजेश्वा सिंह, बबलू पुरी, महेया नाय कोका, कमलेश मिश्र, शम्भू कुमार, बालवेशक राम. एवं अनुज कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *