किनोडी खेराबाद गौशाला में वाउंड्री वाल का निर्माण कार्य 4फरवरी से शुरू हुआ…

अलीगंज।गौशाला में तारों की फेंसिंग तोड़कर फसल बर्बाद कर रहे गौवंश की खबर को हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशन किया गया था जिस पर तत्कालीन उप जिलाधिकारी अलीगंज द्वारा संज्ञान लेते हुए गौशाला का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के किनौडी खैराबाद में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण एक साल पूर्व एक करोड़ 17 लाख की लागत से निर्माण कराया गया था जिसको एक सप्ताह पूर्व हस्तगत किया गया था। जिसमें 65 सांड सहित 204 गौवंश है। सांड आए दिन तारों की फेंसिंग तोड़कर गौशाला से बाहर निकल जाते और किसानों की उपज को तहस नहस कर देते और सांड गायों पर हमलावर हो जाते जिससे कई गोवंश जख्मी हो चुके हैं। जिस पर हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा खबर को प्रमुखता से प्रकाशन किया गया। खबर प्रकाशन होने के बाद तत्कालीन उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।

उप जिलाधिकारी द्वारा बाउंड्री वॉल, गायों के लिए हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था भूसा गाय की स्थिति तथा गोवंशों को ठंड से बचाव के इंतजाम को देखा गया। बाउंड्री वॉल की स्थिति खराब पाई गई साथ ही गौवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था नहीं पाई गई। उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता नें संबंधित कर्मचारी को निर्देश देते हुए गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था के निर्देश दिए साथ ही क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ प्रखंड आगरा के ठेकेदार का भुगतान रोकने हेतु निर्देश दिए। बाउंड्री वॉल सही कराने व हरे चारे की व्यवस्था जल्दी की जाएगी।

निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारीयों ने उक्त गौशाला में समस्त व्यवस्था चाक चोबंदकी खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल ने बताया कि उक्त कीनोड़ी खेराबाद गौशाला को सचिव करन सिंह को देखभाल व अन्य समस्याओं हेतु दी गयी थी बाउंड्री वॉल को सही कराया जाएगा और हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था की गयी कार्यदायी संस्था व शासन को लिखित पत्राचार वाउंड्री वाल के लिए किया गया संबंधित अधिकारियों को पत्राचार भेजा गया है।

बताया गया कि गौशाला के बाहर वाउंड्री वाल हेतु व्यवस्था करके कार्य करवाया जा रहा है. इसके वाद भी एक समाचार पत्र में खबर 6 फरवरी को प्रकाशित कराई गयी. बताया गया उक्त गौशाला 3 दिसंबर 24 को हस्तांतरित कर दी थी.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *