अलीगंज। रामपुर। कस्बा स्थित अमर शहीद महावीर सिंह स्मारक बालिका विद्यालय में 25 लाख रुपए की लागत से दो हाल और एक कमरे का निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिसके लिए विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर ने शुक्रवार को विधि विधान से पूजन पाठ कर मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया।
जिसका विद्यालय प्रशासन ने फूल माला पहनाकर विधायक का आभार व्यक्त किया। विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर ने बताया कि अमर शहीद महावीर सिंह स्मारक विद्यालय में बालिकाओं के लिए अतिरिक्त कमरों की आवश्यकता थी उनकी जरूरत को समझते हुए विधायक निधि से 25 लाख रुपए की धनराशि विद्यालय को प्रदान की गई जिसके माध्यम से आगामी समय में बालिकाओं को तो बड़े हॉल और एक कमरा तैयार कराया जाएगा जिससे विद्यालय प्रशासन और बालिकाओं को सहूलियत मिलेगी।
हमारा उद्देश्य है कि विधानसभा क्षेत्र के छात्र और छात्राएं ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए देश और प्रदेश में नाम रोशन करें जिसके लिए हमारी सरकार और हम हमेशा तत्पर हैं।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन महावीर सिंह राठौर, बलवीर सिंह राठौर, रनबीर सिंह राठौर, अर्जुन सिंह राठौर, पीयूष दुबे, राजेंद्र सिंह, बिल्लू वर्मा सहित विद्यालय प्रशासन और छात्राएं मौजूद रहे।