अलीगंज। अलीगंज मंडल अध्यक्ष के पद के दावेदारों के आवेदन प्राप्त करने हेतु नगर पालिका परिषद के सभागार में भारतीय जनता पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अलीगंज मंडल के अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने अपने आवेदन दिये। सभी आवेदनों को जिला मुख्यालय पर भेजा गया।
नगर पालिका परिषद के सभागार में भाजपा की जिला महामंत्री व चुनाव प्रभारी आशीष राजपूत की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिसमें अलीगंज मंडल के अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया। जिसमें मंडल अध्यक्ष शिवम गुप्ता, महावीर प्रसाद गुप्ता, राघवेंद्र गुप्ता ने अपने आवेदन चुनाव प्रभारी को सोपे। भाजपा के द्वारा सभी मंडलों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
भाजपा चुनाव प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया अलीगंज मंडल का मुझे प्रभारी बनाया गया है जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनको जिला मुख्यालय पर भेज दिया गया है। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह कश्यप, सुशील प्रताप सिंह, मोनू शर्मा, प्रमोद प्रेमी, विकास गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता, आमोद आर्या, सोनू शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश