उपमहानिरीक्षक, एसएसबी  की अध्यक्षता में सम्बन्धित समस्त विभागों के उच्चाधिकारीगणों के साथ पुलिस अधीक्षक  द्वारा की गयी समन्वय बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

बहराइच

दिनांक 19.12.2024 को 42वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बहराइच में 209 सेक्टर स्तरीय एलआईए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वी.विक्रमन उप महानिरीक्षक, एसएसबी, सेक्टर मुख्यालय, लखीमपुर खीरी द्वारा की गई। बैठक में भारत-नेपाल सीमा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी-
1. रुपईडीहा लैंड पोर्ट से तस्करी के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त सम्बन्धित एजेंसियों को संयुक्त रूप सूचना एकत्रित कर बड़े तस्करों पर कार्यवाही करने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी प्रकार की अवैध गतिविधि न हो सके और न ही इसका दुरुपयोग हो सके।
2. मानव तस्करी के मामले अक्सर ही बड़ी संख्या में देखने को मिल रहें हैं जिसमें पीड़िता और अभियुक्त दोनों को नेपाल राष्ट्र की पुलिस को वापस कर दिया जाता है, जिस कारण उनपर प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाती। साथ ही यह भी देखने में आया है कि ऐसे मामलों में पीड़िता के परिजन ही अक्सर तस्करी हेतु स्वीकृति प्रदान करते हैं। मीटिंग मे तस्करी की गयीं नाबालिग लड़कियाँ को भारतीय पुलिस को सुपुर्द किये जाने हेतु अनुरोध किया गया जिससे कि उनपर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जा सके।
3. इसके अतिरिक्त सीमा क्षेत्र में नेपाल से आने वाली सभी जमातों पर नजदीकी से सतर्क निगरानी हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि किसी प्रकार की राष्ट्र अथवा समाज विरोधी गतिविधियाँ न पनपन सकें।

बैठक में एसएसबी के उच्चाधिकारीगण, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, खुफिया एजेंसियों, वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय को और मजबूत बनाने तथा सीमा सुरक्षा को प्रभावी बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए, साथ ही निर्देशित किया गया कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए तस्करी, मानव तस्करी, और अन्य अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाए। आपसी समन्वय और सूचना साझा करने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *