रामगांव(बहराइच)रामगांव थाना क्षेत्र के न्याय पंचायत नेवादा के प्राथमिक विद्यालय जमलाजोत में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।बैठक प्रारम्भ होने से पहले माँ सरस्वती की पूजा आराधना की गई।
बच्चो ने स्वागत गीत और पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ पर बहुत ही मार्मिक नाटक प्रस्तुत किया गया।उच्च प्राथमिक विद्यालय खाले पुरवा व प्राथमिक विद्यालय जमलाजोत का प्रजेंटेशन/प्रस्तुतिकरण बहुत ही अच्छा रहा।बैठक में शिक्षकों ने विभागीय तमाम जानकारियों को एक दूसरे में साझा करने के सुगम अवसर दिए गए,जिसमे सभी ने अपने सुंदर विचारो और अच्छे अच्छे तौर तरीकों से बच्चों को निपुण लक्ष्य हासिल करने की जानकारियों को एक दूसरे में आदान प्रदान किया।
इस अवसर पर नोडल शिक्षक संकुल के डी सिंह,सुरेश कुमार यादव,राज नारायण दुबे,शिवांगी शर्मा,शहनूर आलम,दीक्षा वर्मा,शमा परवीन,सतीश कुमार यादव,दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव, मो०आरिफ,नीतू सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहे।