रामगांव-बहराइच : जिले में पड़ रही हाड़ कँपाऊ ठंड व शीतलहरी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच की मांग पत्र के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में 20 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्तराम तिवारी ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के सभी सीबीएसई, आईसीएसई, विभिन्न बोर्डों के सरकारी, निजी विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं आएंगे। स्टाफ एवम शिक्षक विद्यालय में विभागीय कार्य संपादित करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर विद्यालय संचालक के जिम्मेदारों खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।