राजेश अग्निहोत्री / नवयुग समाचार
सफीपुर उन्नाव मोहल्ला दुवियाना स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को सभासद द्वारा वितरित किए गए परीक्षा फल एवं पुरस्कार
सफीपुर नगर के मोहल्ला दुबियाना वार्ड नंबर 8 में दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर परिसर स्थित विद्यालय में 30 मार्च 2024 शनिवार को कन्या विद्यालय एवं बाल प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को उनके उत्साहवर्धन हेतु वार्ड सभासद नीरज कुशवाहा ने अंक पत्र व पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर बाल प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक अवनींद्र कुमार, कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक देवेंद्र कुशवाहा, ज्योति शुक्ला, सहायक शिक्षिका पूनम भारती, कीर्ति त्रिपाठी, नेहा शर्मा, स्वाति गौड़, सहायक शिक्षिका पूर्णिमा गुप्ता सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।