– सभासदों ने भष्टाचार नीति व गलत डीपीआर जारी करने के लगाए आरोप।।
– नगर पंचायत में उक्त भृष्टाचार की खोली पोल
नवयुग समाचार
माधौगढ (जालौन) नगर पंचायत रामपुरा के आठ सभासदों जाकिर मनोज ऊन्ताफ खान बृजेन्द्र विमल कुमार गिरजा शंकर प्रतिनिधि बृजकिशोर प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने नगर पंचायत बोर्ड रामपुरा की बैठक का बहिष्कार करते हुए एक ज्ञापन पत्र उपजिलाधिकारी विशेश्वर सिंह के नामित नायब तहसीलदार वैभव कुमार गुप्ता को देते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा के ऊपर भ्रष्टाचारी नीति और ग़लत डीपीआर के आरोप जड़े। सभासदों ने बताया कि आमजनमानस से दुर्व्यवहार करने के कारण तथा नगर में राज्य सेक्टर सीवरेज एवं जल निकासी योजना के डीपीआर का ग़लत सिद्ध होना ।
सौर पुंज योजना में प्लेटो एवं बैट्रियों का गबन एवं टेंडर प्रतिक्रिया में गड़बड़ी कांहा गौशाला में भूसा चोखर हरेचारे के फर्जी बिल लगाकर भुगतान करना। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों से पैसे की वसूली करना। नगर में सभासदों द्वारा बार-बार कहने के बावजूद लाईटें नहीं लगाई गई। नल के लीकेजों का सही न होना ।मनमाने भ्रष्टाचार और आमजनमानस के प्रति दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार में पूर्णतः संलिप्त होने के कारण निकाय बोर्ड के आठ सभासद समस्त कार्यक्रमों और बैठकों का बहिष्कार करते हैं। सभासदों ने नगर पंचायत की जांच करवाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की । नायब तहसीलदार वैभव गुप्ता का कहना है कि उक्त पत्र को उपजिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा जाएगा।