भाकपा माले ने सरकार के विरोध में कदौरा में किया प्रर्दशन

उरई (जालौन)।अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा द्वारा प्रदर्शन का नेतृत्व कामरेड राजीव कुशवाहा कामरेड राम सिंह चौधरी कामरेड बाबूराम काम रेड रामकुमार कामरेड रामेश्वर ने किया प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू जिला अध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहासंविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ के तहत अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले ब्लॉक क दौरा में विकासखंड क दौरा पर खूनी बुलडोजर के खिलाफ फर्जी एनकाउंटर राज संविधान और लोकतंत्र को नेस्तनाबूद करने वाली केंद्र प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के चलते आज ग्रामीण खेत मजदूर एक दाने को मोहताज है न उन्हें रोजगार मिल रहा है ना उन्हें अनाज दिया जा रहा बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं 400रुपये सिलेंडर 300 यूनिट बिजली फ्री पूरे वर्ष मनरेगा में काम की गारंटी ही नहीं बल्कि मजदूरों को 5000 बेरोजगारी भत्ता शीत लहर के चलते मजदूर परिवारों को प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से कंबल वितरण इत्यादि सवालों को लेकर आज लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए हमें आपको गांव-गांव जाना होगाआगे भाकपा माले जिला सचिव काम रेड राजीव कुशवाहा ने कहा मनरेगा में कोई कामकाज नहीं है

आवास के नाम पर बड़ा घोटाला है गरीब मजदूरों को आवास न देकर अपात्रों को आवास बाटे जा रहे राशन गरीबों को नहीं दिया जा रहा है आगे सीपीआईएमएल ब्लॉक सचिव काम रेड रामकुमार ने कहा फ्री राशन बांटने वाले कोटेदार द्वारा की जा रही लापरवाही के चलतेकई गरीब मजदूर भूख की कगार पर है ग्राम चतेला में सैयद दीन ने बताया कि लगभग 1 साल से कोई भी राशन नहीं दिया गया जो भी गरीब जहां बसा है उसे वहीं रहने दिया जाए उन्हें पटटा आदि देकर आवास के लिए धनराशि दिया जाए प्रत्येक ग्रामीण गरीबों को पांच डिसमिल जमीन दिया जाए उपयुक्त सवालों पर ग्रामीण गरीबों द्वारा भाकपा माले जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा एक्टू जिला अध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी ब्लॉक सचिव सीपीआईएमएल कामरेड रामकुमार कामरेड रामेश्वर लक्ष्मी इत्यादि लोगों के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गयाप्रदर्शन कर सभा करते प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कामरेड बाबूराम, कामरेड रामेश्वर, सैयद दीन, कामरेड छोटे, कामरेड मैहर दास, कामरेड सुरेंद्र, कामरेड मंनफूल, कामरेड मंगल, कामरेड रियाज मोहम्मद, कामरेड हरि गोविंद, कामरेड लक्ष्मी, का. पन्नालाल, कामरेड लाखन कठेरिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे अंत में वीडियो द्वारा ज्ञापन लेकर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!