अवैध शराब का उद्भेदन; भंडारण स्थल से 310 ली. अवैध शराब जप्त।

झारखंड। जमशेदपुर, बागबेड़ा से 310 लीटर अवैध शराब जप्त। आगामी पर्व- त्योहार के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण- बिक्री के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बागबेड़ा थाना अन्तर्गत बेड़ाधीपा में छापेमारी कर अवैध शराब भंडारण स्थल का उद्भेदन किया गया।

छापेमारी व तलाशी के दौरान उक्त भण्डारण स्थल से विभिन्न ब्रांड यथा मैकडॉवल न०1, रॉयल स्टैग, झारखण्ड राज्य में बिक्री हेतु प्रतिबंधित इंपीरियल गोल्ड, यू के न०1, नाइट क्वीन, ब्लैक टाइगर, किंग्स गोल्ड की कुल: 310.17 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बताते चले की उक्त छापेमारी के आलोक में मदिरा के अवैध भंडारण स्थल के कारोबारी पिंटू नामक अभियुक्त एवं अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्परता से संभावित सूत्रों के माध्यम से आसूचना प्राप्त कर ख़ोजबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!