माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरा भूपका में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

माधौगढ़ जालौन उद्घाटन ग्राम प्रधान धर्मेंद्र प्रजापति ने फीता काटकर किया फीता काटते ही लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ तालियां बजाकर स्वागत किया।

उदघाटन मैंच गोरा और औरेखी के बीच खेला गया जिसमें औरेखी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 106 रन बनाए जिसमें विकास ने एक छक्का लगाया , संदीप ने दो चौके के साथ 13 रन बनाए,
रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक चौका और 4 गगन चुम्बी छक्के लगाकर 40 रन बनाए जिनको राम बहादुर सिंह ने मैन ऑफ द मैच की शील्ड देकर सम्मानित किया।

गोरा की टीम की तरफ से सागर ने शानदार प्रदर्शन किया दो चौके और तीन छक्के के साथ 33 रन बनाए बासु ने एक चौका लगाकर 10 रन बनाए बंधन ने 10 रन बनाए।
इस मौके पर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र प्रजापति ने सबसे पहले ग्राम में टूर्नामेंट कराने बाली कमेटी की सराहना करते हुए कहा ऐसे खेल हमेशा होने चाहिए जिससे युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा भी निखरती है और एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ता है और खेल से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है साथ ही खेल एक दुसरे को जोड़ने का भी काम करता है।
इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह मास्टर, टूर्नामेंट कमेटी सुजल ,सलिग सिंह,सौरभ सिंह,सुखपाल, बिलाल,छोटे,प्रशांत, बार बहादुर आदि लोगों के द्वारा आने बाली सभी टीम को लंच की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!