बिजली के तार से निकली चिंगारी से फसल में लगी आग

संतकबीरनगर। मौसम की मार और ढीले तार से निकली चिनगारी ने किसानों के अरमानों को खाक कर दिया। पूरा मामला मेंहदावल ब्लॉक के बेला कला गांव का है जहाँ पर तेज हवाओं से विद्युत तारो में चिंगारी उत्पन्न हुई और खेत में खड़ी फसलों पर गिर गई जिससे लगभग 30 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई।
बताते चलें कि सोमवार की शाम को बेला कला गांव में विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गेंहू के खेत में गिर गई। जिससे निकली चिंगारी से खेत में फसलों में आग लग गयी। आगलगी की सूचना पर ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक करीब 30 बीघा गेंहू का फसल जलकर नष्ट हो गई। आधा दर्जन से अधिक किसानों का 30 बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना भी दी गई। दमकल वाहन के पहुंचने के पूर्व ही लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। किसानों का काफी नुकसान हुआ। आगजनी से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। आसपास के गांव के सैकड़ो ग्रामीण लोगो ने आग बुझाने में सहयोग किया। आगलगी से किसान छेदी शर्मा, टिकोरी, करम हुसैन, लालू, सीताराम, बबलू शर्मा आदि किसानों की फसल जलकर राख हो गई। आगलगी की घटना से आसपास के क्षेत्र में भी भय व्याप्त हो गया। इस संबंध में एसडीएम मेहदावल अरुण कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड को भेजा गया था। राजस्व टीम को भेजा नुकसान के आकलन के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर किसानों को मदद दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *