भाजपा से दूरी बनाए दलित आदिवासी मूलवासी समाज-विजय शंकर नायक

रांची

उपरोक्त बाते आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने आज प्रधान मंत्री के रांची के रोड शो कार्यक्रम मे कांके के भाजपा उम्मीदवार जीतू चरण राम एंव खिजरी के उम्मीदवार राम कुमार पहान प्रधान मंत्री के गाड़ी के पीछे पीछे पैदल चलाने एंव झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री टाइगर चम्पई सोरेन को गॄह मंत्री अमित शाह द्वारा सभा सम्बोधन के दौरान ओए चंपाई आगे आवो बोलने पर अपनी प्रतिक्रिया मे उक्त बाते कही ।

इन्होने यह भी कहा कि भाजपा का दलित आदिवासी मूलवासी प्रेम सिर्फ सत्ता मे बने रहने का साधन भर है । वह सिर्फ दलित आदिवासी से वोट लेने के लिए सभी ढोंग करने का कार्य कर वोट लेने का कार्य करती है

श्री नायक ने आगे कहा की जिस तरह टाईगर चम्पई सोरेन का अपमान एंव जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन को पैदल चलाकर जो औकात बताया है भाजपाईयो ने वह माफी के लायक नही है जबकी प्रधान मंत्री के साथ हटिया विधायक नवीन जायसवाल, रांची विधायक सी,पी सिंह एंव सासंद साथ थे मगर इन दो दलित आदिवासी उम्मीदवारो को गाड़ी मे जगह नही देकर इनलोगो को पैदल चलाना भाजपा की मानसिकता और दलित आदिवासी प्रेम को दिखाता है ।

श्री नायक ने टाईगर चम्पई सोरेन को ओए चंपाई सबोंधन करने के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए नही तो झारखंड मे खासकर रांची और कोल्हान मे भाजपा का खाता भी नही खुलेगा ।इन्होने सभी दलित आदिवासी मूलवासी समाज से अपील किया कि वे भाजपा से हजारो कोस दूरी बना कर रखे और किसी भी किमत मे भाजपा को वोट नही दे ताकि इनको भी पता चल सके कि दलित आदिवासी मूलवासी समाज का अपमान करना का अंजाम क्या होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *