=======
6 दिसंबर 2024
आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर उक्त बाते कही l
इन्होंने आगे कहा कि भाजपा एवं फासीवादी तथा चरमपंथी ताकतो ने 6 दिसंबर को ही बाबरी मस्जिद को तोड़ कर इस दिन को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कलंकित करने का कार्य कर देश मे दंगा फैलाने का काम किया और यहीं शक्तियाँ बार बार बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बदलने की बात करते रहे तथा दलित आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारो को हक मारी करने का षडयंत्र रचते है ।आज वही शक्तियां बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के सबसे बड़ा भक्त बनने का नाटक कर दलित आदिवासी मूलवासियों का शुभचिंतक बनने का ढोंग रचने का कार्य कर बाबा साहब को घूम घूम कर माल्यार्पण कर रहे है l
विजय शंकर नायक ने आगे कहा कि जब तक अम्बेडकर वादी ताकतें देश मे है तब तक दुनिया की कोई ताकत बाबा साहब के संविधान को बदल नहीं सकता l अगर वे सभी ताकतें संविधान को बदलने की सोच रखते है तो सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपना भर ही है l इन्होंने यह भी कहा कि सभी अम्बेडकरवादियों को एक मंच पर आकर बाबा साहब के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए एक साझा कार्यक्रम कर आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहिए तब ही बाबा साहब के अधूरे सपने पूरा हो सकते l
इस माल्यार्पण समारोह में माल्यार्पण करने वाले विजय शंकर नायक, कृष्ण कांत रवि,सुरेश पासवान, अशोक नायक, दिपक पासवान, मंटु राम, अजय नाग,भुषण तिर्की, कुन्दन कुमार, सिध्दार्थ नायक, संजय राम, ने किया ।