फ्लाईओवर के निर्माण: गंदगी के अंबार से डेंगू फैलना का खतरा

नागर निगम द्वारा महीनों से नहीं की गई है क्षेत्र में सफाई, लोग परेशान।

रांची।राजेंद्र चौक से निवारणपुर क्षेत्र में सुस्त गति से चल रहे फ्लाईओवर निर्माण के कारण राहगीर ही नहीं दुकानदार भी मुसीबत झेल रहे हैं। सड़क मार्ग बंद होने के कारण सर्विस रोड पर स्थित बाजारों से भी अब ग्राहकों ने नजरें फेर ली हैं। घंटों के जाम और धूल फांकने से बचने के लिए लोग इन बाजारों की ओर रुख नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि लगभग डेढ़ साल में व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है।

व्यापार समिति के अध्यक्ष राजीव चटर्जी ने बताया कि कई शिक्षण संस्थाएं, आटो शोरूम, फर्नीचर शोरूम, इलेक्ट्रानिक्स, पेंट, आटो पार्ट्स, रेडीमेड गारमेंट, डाक्टर्स के क्लीनिक हैं। अन्य छोटे व्यापारियों को मिला लिया जाए तो 100 से अधिक दुकानदार फ्लाई ओवर निर्माण की धीमी गति से परेशान हैं।

दो सालों में ग्राहकों ने इन बाजारों में आना ही बंद कर दिया है। व्यापारी बस जल्दी से फ्लाईओवर का कार्य पूरा होने की दुआ कर रहे हैं। श्री चटर्जी ने बताया कि
अब शहर में एक ओर डेंगू का बढ़ता खतरा है और दूसरी ओर जगह जगह पर पड़ा गंदगी का अंबार डेंगू के प्रकोप को फैलाने की दावत दे रहा है।

उन्हों ने बताया अधिकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला नहीं आए इसलिए औचक निरीक्षण में निवारणपुर क्षेत्र की ओर नहीं ले गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नागर निगम द्वारा महीनों से नहीं की गई है क्षेत्र में सफाई।

स्थानीय निवासियों में पवन झा, अश्विनी आनंद, चन्दन वर्मा, शाकीब रहमान, सुभोजित डे, संजय सहाय, मिंटू सिंह, संजीव सिंह, संजय सिंह, भाटिया, दीन दयाल मनोज, मुकेश, घंटी, राहुल, राम जी, राजेश एका तथा मो नईम ने नगर निगम प्रशासक से इस गंभीर मामले को संज्ञान लेने की गुहार लगाई है। लोगों ने क्षेत्र की सफाई एवं आवागमन के लिए पैदल एवं बाइक के रास्ते की व्यवस्था की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!