एसडीएम ने कोतवाली अलीगंज में दबँगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की सस्तुति.
अलीगंज. अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला जेत मौजा हत्तसारी परगना आजमनगर तहसील अलीगंज निवासी मुकेश पुत्र रामपाल सिंह ने एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी एटा को दिया बताया गया कि गाटा संख्या 0238 व 134/1.364 हेक्टेयर की पक्की पैमाईस हेतु एक आवेदन 15 अक्टूबर 2022 को किया जिसकी पेमाईस हो गयी वही अलीगंज एसडीएम द्वारा 16 अक्टूबर 23 को पटिया गढ़ने का आदेश पारित किया था जिसके उपरांत लेखपाल कांनूनगो व पुलिस बल की मौजूदगी में पटिया गाढ़ी गयी थी विपक्षी रामप्रकाश व महाराज सिंह अभिलाख सहित अन्य निवासी नगला जेत ने 24 /11/ 24 को पटिया उखाड़ दी.
मेरे मना करने पर गाली गलौज व मारपीट करने लगे पीड़ित ने पुनः प्रार्थना पत्र दिया. और उपजिलाधिकारी अलीगंज ने मामले को समझा. उपजिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल ने मामला निस्तारण हेतु व सरकारी पटिया उखड़ाना जमीन पर कब्जा की शिकायत को लेकर अलीगंज कोतवाली प्रभारी को निर्देश कर रिपोर्ट लिख कार्यवाही करने की संस्तुति की है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश