DC व SSP ने अंतिम परेड पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण; दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होना है। समारोह को लेकर परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने ध्वजारोहण के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अंतिम पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस बल की पुरूष व महिला की टुकड़ी, होम गार्ड की प्लाटून, एनसीसी विंग ब्वॉयज एंड गर्ल्स, स्कॉउट एंड गाईड की प्लाटून, आरएएफ का दल एवं संत मैरी स्कूल का बैंड पार्टी शामिल हुआ। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किए गए अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में उपायुक्त ने मुख्य समारोह को भव्यता से मनाए जाने को लेकर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन सिदगोड़ा टाउन हॉल में किया गया है। इस अवसर पर स्कूली छात्र- छात्राएं राष्ट्रभक्ति गीत व संगीत की प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन को भी लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *