जमशेदपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार के नवयुग दल एवं प्रज्ञा महिला मंडल का 57 वां रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित की गई। जिसमें कुल 204 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ । उप विकास आयुक्त मनीष कुमार के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि मैं स्कूल काल में ही गायत्री परिवार से अपने दादी के सानिध्य में जुड़ा और आज भी प्रत्येक दिन की शुरुआत गायत्री मंत्र से ही होता है । गायत्री परिवार के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए वे स्वयं ढी रक्तदान किये।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ झारखण्ड़ के प्रांतीय समन्वयक ताराचंद्र अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुग दल एवं प्रज्ञा महिला मंडल का सराहनीय योगदान रहा ।