DDC ने बीएलओ, सीएससी संचालक के साथ की वी.सी, मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश।

जमशेदपुर। जिले के शत प्रतिशत मतदाता आगामी 25 मई को मतदान करने बूथ तक पहुंचें इसके मद्देनजर जिला प्रशासन का सभी वर्गों के मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास है। इसी क्रम में उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने बीएलओ एवं सीएससी संचालक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रूप के माध्यम से प्रतिदिन कोई न कोई गतिविधि संचालित करें। गर्मी को देखते हुए प्रयास करें कि रात्रि चौपाल या सुबह 10 बजे तक तथा संध्या के समय सार्वजनिक स्थनों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलायें।

हाट-बाजार में जाकर लोगों के बीच मतदान का संदेश पहुंचायें।

इस बार दिन भर मतदान

उप विकास आयुक्त ने कहा कि 6 मई को वोट सभा आयोजित कर लोगों को इस बार सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम, दिन भर मतदान की सुविधा से अवगत करायें। बूथ पर पेयजल, शेड, शौचालय, हेल्प डेस्क आदि की भी जानकारी दें कि उनकी सुविधा के लिए प्रशासन तत्परता से कार्य कर रही है। साथ ही निर्देशित किया गया कि बीएलओ मतदाता पर्ची वितरण के समय सभी घरों में ‘मैं भी वोट देने जाऊंगा’ का स्टीकर चिपकायेंगे तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे । मतदाता पर्ची में मतदाता का नाम, मतदान केन्द्र, पोलिंग बूथ संख्या, मतदान की तारीख आदि का ब्यौरा अंकित होगा। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!