परिवारिजनों ने लगाया आरोप, प्रेम संबंधों के चलते की गई हत्या
अलीगंज। थाना जसरथपुर में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई की 20 वर्षीय किशोर की प्रेम संबंधों के चलते षड्यंत्र के तहत हत्या कर ईदगाह के पास फेंक दिया है।
मृतक की फाइल फोटो
थाना जसरथपुर के ग्राम महाराजपुर निवासी सुषमा देवी पत्नी स्व. उदयवीर सिंह शाक्य ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कर बताया कि मेरा 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार का मेरा ही गाँव के रहने वाले सत्यप्रकाश की पत्नी राजकुमारी के साथ पिछले एक वर्ष से चल रहा था।
जिसको लेकर सत्यप्रकाश के रिश्तेदार बहनोई इस बात से नाराज थे। इस बात को लेकर मेरे पुत्र पंकज को देख लेने की धमकी देते थे। 1 जुलाई को करीब 12 बजे पंकज गाँव के रहने वाले उसके मित्र सौरव कुमार पुत्र मेघनाथ व सचिन पुत्र प्रमोद के साथ मोटर साइकिल पर बैठा कर अलीगंज तहसील मे एक बीघा जमीन का इकरारनामा वापिस करने गये थे।
जब साय तक पंकज वापिस घर नही आया तो मैने उसके दोस्तो से पंकज के वारे मे पूछा तो सौरव और सचिन ने बताया कि करीब 3 बजे किसी का फोन आया था थोडी देर में वापिस आने की कह कर कहीं चला गया और वापिस नही आया और उसकी मोवाइल वन्द हो गया था। जिसकी रिपोर्ट मैंने 4 जुलाई को थाना जसरथपुर में गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मेरे पुत्र पंकज को प्रेम सम्बन्ध को चलते सत्यप्रकाश के वहनोई राजीव पुत्र गैंदालाल व उसके भान्जे विनय व अनीश पुत्र राजीव समस्त निवासी गण भरपुरा थाना अलीगंज व सत्यप्रकाश की पत्नी राजकुमारी ने मिलकर षड्यंत्र करके मेरे पुत्र पंकज कि हत्या कर दी है। मेरे पुत्र पंकज का शव ईदगाह के पास मिला है। थाना पुलिस ने मामले की जानकारी करने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश